Youtube

सावधान

आज के समय में ऐसा कोई घर नहीं है ,जहाँ  दवाइयों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है , या ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो दवाइयां  न खाता हो। लेकिन इन दवाइयों का कितना साइड एफेक्ट हमारे शरीर पर पड़ता है ये भी हम जानते है , लेकिन दवाइयों के साइड एफेक्ट मालूम होने के बावजूद भी हमें इन दवाइयों को न चाहते हुए भी हमें इनका इस्तेमाल करना पड़ता है  हम आपको यहाँ पर एक जरुरी बात बताने जा रहे है की जिस किसी को भी डाइबिटीज  या ब्लड प्रेशर की दवाइयां  खाते हुए 4 - 5 साल हो गए हो उनको किडनी के टेस्ट  cretinine  और uria टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए । ये टेस्ट आपको बहुत बड़ी मुसीबत से बचा सकता है । क्योंकि किडनी का रोग बढ़  जाये तो इसका कोई इलाज नहीं है । सिर्फ किडनी ट्रान्सप्लांट ही एकमात्र उपाय है , लेकिन ये इतना आसान नहीं है । इसलिए ये बीमारी ज्यादा आगे न बड़े उससे पहले आप cretinine  और uria  टेस्ट जरूर करवा लेना चाहिए ये टेस्ट आपको बहुत बड़ी मुसीबत से बचा सकते है । आगे आने वाले समय में हम किडनी के विषय में और जरुरी जानकारी देंगे 

                                        


नोट  :- इस लेख में बताये गए नुस्खे आपकी जानकारी के लिए है। कोई भी उपाय करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी। 











No comments: