Youtube

दिल को मजबूत करने के घरेलू उपचार

हार्ट अटैक या दिल की बीमारियों से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है । इसलिए बीमारी में डॉक्टर से तुरंत परामर्श लेना जरुरी होता है । वैसे इस बीमारी से समय रहते थोड़ा ध्यान रखकर भी निशचित  ही बचा जा सकता है । यहाँ हम आपको दिल को मजबूत करने के लिए कुछ घरेलू  उपाय बताने जा रहे है :-

                                                

1  . सरसों के तेल का नियमित इस्तेमाल खाने में करने से स्वास्थ्य  को बेहतर बनाया जा सकता है । इसमें आवश्यक फैटी एसिड से दिल की बीमारियों के जोखिम को 70  प्रतिशत कम  किया जा सकता है ।

2  . कच्चा लहसुन रोज सुबह खाली पेट छीलकर खाने से खून का संचार ठीक बना रहता है और दिल को मजबूत बनाता है ।

3  . सेब का जूस और आंवले का मुरब्बा खाने से दिल मजबूत बनता है ।

4  . एक चम्मच शहद रोज लेने से दिल मजबूत बनता है ।

5  . 50  ग्राम ग्वारपाठा रोज खाली पेट लेने से कोलेस्ट्रॉल काम हो जाता है।

6  . लौकी को उबालकर उसमें  धनिया , जीरा व हल्दी का चूर्ण तथा हरा धनिया डालकर कुछ देर पकाकर इसे सप्ताह में काम से काम 2 - 3  बार खाइये । इससे दिल को ताकत मिलती है ।

7  . अनार के रस  में मिश्री मिलाकर  सुबह - शाम पीने से दिल मजबूत बनता है ।

8  . बादाम खाने से दिल सेहतमंद रहता है क्योंकि इसमें विटामिन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है।

9  . अर्जुन की छाल  और प्याज को बराबर मात्रा में पीसकर तैयार कर प्रतिदिन आधा चम्मच दूध के साथ लेने से ह्रदय रोगों में बहुत लाभ मिलता है।

10 . अलसी के तेल का प्रयोग खाने में करें ।अलसी में ओमेगा - 3  फैटी  एसिड भरपूर मात्रा में होता है जिससे दिल मजबूत बनता है ।

11 .  छोटी इलायची और पीपरामूल का चूर्ण भी घी  के साथ खाने से दिल मजबूत रहता है ।

12 .  दिल को मजबूत बनाने के लिए गुड़ को देसी घी में मिलाकर नित्य खाने से भी बहुत फायदा होता  है।

13 . गाजर के रस  में शहद मिलकर पीने से भी दिल मजबूत होता है ।

14 . अलसी के पत्ते और सूखे धनिया का काढ़ा  बनाकर पीने से भी दिल की कमजोरी मिटती  है ।

15 . 10 ग्राम अनार के पत्ते लेकर 10  ग्राम पानी में डालकर हल्की आंच पर उबालें । यह काढ़ा  सुबह - शाम पीने से दिल मजबूत बनता है , और दिल की धड़कन सामान्य बनती  है ।

16 . गाजर के 200  ग्राम ताजे रस  में 100 ग्राम पालक का रस  मिलाकर सुबह - सुबह प्रतिदिन पीने से दिल की धड़कन काबू में रहती है , दिल मजबूत रहता है ।

17 . रोज कम  से कम  2  किलोमीटर पैदल चलने से दिल स्वस्थ बना रहता है ।

18 . कपाल  भारती और अनुलोम विलोम प्राणायाम दिल को मजबूत बनाने के लिए चमत्कारी रूप से लाभकारी है ।

19 . मिश्री और सूखे आंवले को बराबर मात्रा में पीसकर एक चम्मच फांक नित्य पानी के साथ सेने से दिल की बीमारी दूर होती है ।

20 . दूध में पिसा  हुआ आंवला गोलकार पीने से ह्रदय  रोग की समस्या दूर होती है । यह एक दिन में दो बार पीने से लाभ होता है 

21 . नींबू  को पानी में निचोड़कर कुछ दिनों तक नियमित सेवन करें । ऐसा करने से दिल कि  बीमारी से मुक्ति मिलती है और दिल में जमी हुई गंदगी दूर हो जाती है 

22 . 50  ग्राम उडद की दाल रात को बर्तन में भिगों  ले और सुबह इसको पीसकर आधा गिलास दूध में मिश्री घोलकर पीने रहने से दिल की कमजोरी दूर होगी और दिल के दौरे पड़ने की संभावना न के बराबर हो जाएगी 

23 . ठंडी के मौसम में 3 से 4  काली मिर्च , चार बादाम और 5  से 6  तुलसी के पत्तों को पीसकर आधे कप पानी में डालकर पीते रहने से कुछ ही दिनों में दिल की कमजोरी दूर हो जाएगी 

24 . सौंठ , पके फालसे का रस  और चीनी को मिलाकर पीते रहने से भी दिल के दौरे में निजात मिलता है 

25 . दिल को हमेशा जवां  और मजबूत रखना है तो चुकुन्दर का सेवन करना चाहिये 

26 . सोते समय खर्राटों को कम  करने का प्रयास करें 

27 . नमक का प्रयोग कम  से कम  करें 

28 . अदरक के रास के साथ शहद के  ह्रदय  की कमजोरी दूर होती है 

29 . अंगूर हृदय रोगों में उपकारी है। जिस व्यक्ति को हार्ट अटैक का दौरा पड चुका हो उसे कुछ दिनों तक केवल अंगूर के रस के आहार पर रखने के अच्छे परिणाम आते हैं।इसका उपयोग हृदय की बढी हुई धडकन को नियंत्रित करने में सफ़लतापूर्वक किया जा सकता है। हृदयशूल में भी लाभकारी है।

30 . दिल की सेहत के लिए नियमित रूप से हल्दी का सेवन बहुत जरुरी है । आयुर्वेद में कहा गया है कि  कम  से कम  500 मिलीग्राम हल्दी रोज खाना चाहिए । हल्दी हमारे शरीर में खून का थक्का नहीं बनने देती  क्योंकि यह खून को पतला करने का काम करती है 


नोट  :- इस लेख में बताये गए नुस्खे आपकी जानकारी के लिए है। कोई भी उपाय करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। पहले से ली जा रही कोई भी दवा बंद न करें। असुविधा होने पर इस साइट की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।